आज भारत में राजनेताओं की कुछ ऐसी छवि बन गयी है कि हम उन्हे कुछ हेय दृष्टि से देखते हैं। बस सुन लिया कि फलाँ पालीटीसियन है तो हम कुछ ऐसा मान लेते हैं कि ईमानदारी, भावुकता या अन्य जो मानवीय गुण होते हैं, वो उनमें नहीं हो सकते। ऐसे में बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की कुछ तस्वीरें दिखी, एक अलग ही कहानी कहती है।
नीतीश जी के सत्ता में आने के कुछ ही दिन बाद श्री नवीन कुमार सिन्हा, जो पटना पश्चिम से विधायक थे, उनका निधन हो गया। श्री सिन्हा नीतीश जी के मित्रों में से थे। सिन्हा जी के अंतिम संस्कार के जो फोटो आए, उनमें नीतीश जी के सजल नेत्र उनके अंदर छुपे दुख को साफ़ दर्शा रहे थे. कुछ दो एक महीने पहले, नीतीश जी के पत्नी का निधन हो गया. टी वी पर फूट फूट कर रोते हुए उनकी जो तस्वीर आई जिसमे उनकी वेदना को साफ़ देखा जा सकता था। दो तीन दिन पहले बिहार के शिक्षा सचिव का देहांत हो गया। नीतीश जी शिक्षा समबंधी सुधारों के लिए उनपर क़ाफ़ी निर्भर करते थे। नम आँखों वाली जो तस्वीरें प्रकाशित हुईं उन्हे देख कोई भी उनके दुख को अनुभव कर सकता है।
आज के महानगरों के माहौल में, जो भारत के गावों के परंपरा से बहुत दूर निकल चुकी है, उसमे इस तरह के भावुकता को हम शायद समझ नहीं पाएँ। पश्चात्य सभ्यता में तो एक मर्द की आखों में आँसू को कमज़ोरी की निशानी माना जाता है। परंतु एक स्व आश्वस्त पुरुष ही अपनी भावनाओं को इस सहजता के साथ व्यक्त कर सकता है, वह भी मीडिया के सामने। एक ऐसा व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है, जो कोमल हृदय व मानवता से ओतप्रोत हो, ये बड़े सौभाग्य कि बात है कि ऐसा भावुक व्यक्ति आज की राजनीति के जन्जाल में भी एक उच्च पद हासिल कर सकता है। मैं इससे अत्यंत आशावान हूँ। अगर ऐसे व्यक्ति उच्च पदों पर आसीन हों तो निश्चय ही देश का भला ही होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
Gostei muito desse post e seu blog é muito interessante, vou passar por aqui sempre =) Depois dá uma passada lá no meu site, que é sobre o CresceNet, espero que goste. O endereço dele é http://www.provedorcrescenet.com . Um abraço.
Hello. This post is likeable, and your blog is very interesting, congratulations :-). I will add in my blogroll =). If possible gives a last there on my blog, it is about the Impressora e Multifuncional, I hope you enjoy. The address is http://impressora-multifuncional.blogspot.com. A hug.
एक टिप्पणी भेजें